ब्रेकिंग न्यूज़

जीके सरिया और केवी जनरल स्टोर ने ठेकेदारों और राजमिस्त्रीयों का सम्मान कर दिया उपहार


भरत भारद्वाज

कोंडागांव :- जिले के फरसगांव में जीके टीएमटी सरिया कंपनी और केवी जनरल स्टोर फरसगांव के संचालक फिरोज मेमन क द्वारा ठेकेदारों और राज मिस्त्रीयों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया…
इस दौरान कार्यक्रम के बारे में बताते हुए केवी जनरल स्टोर के संचालक फिरोज मेमन ने कहा उनके द्वारा पिछले वर्ष एक स्कीम निकाली गई थी की, कोई भी ठेकेदार और राजमिस्त्री भाई उनके संस्थान से ज्यादा मात्रा में जीके टीएमटी सरिया खरीद करवाएंगे तो उन्हें खरीदी के अनुसार उपहार दिया जाएगा, जिसमें 20 बंडल से लेकर 1000 बंडल खरीदने वालों के लिए अलग अलग उपहारो की घोषणा किया था. जिसमें बंडलो के अनुसार उपहार निर्धारित थे… सरिया बंडल में पॉइंड के अनुसार ठेकेदार और राजमिस्त्री साथियों को इलेक्ट्रीक आयरन, डिनर सेट, मिक्सर ग्राइंडर, गैस चूल्हा, होम थिएटर सिस्टम, स्मार्टफोन, सोफा सेट और अधिक पॉइंट बनाने वाले को वॉशिंग मशीन उपहार स्वरुप भेंट कर सम्मान किया गया. जी के सरिया के द्वारा 100 से अधिका पेटी ठेकेदार व राजमिस्त्रीयों को उपहार दिया गया। इस दौरान जीके टीएमटी सरिया कंपनी के छत्तीसगढ़ स्टेट हेड अरुण कुमार सिन्हा भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, वहीं सभी महमानो के लिए स्वादिस्ट भोजन की व्यवस्था भी कम्पनी के द्वारा किया गया था… इस दौरान फरसगांव राजमिस्त्री संघ के सचिव हेमराज भारद्वाज ने बताया की केवी जनरल स्टोर का संचालक फिरोज मेमन के नेतृत्व में पिछले 3 सालों से इस तरह का आयोजन कर, पेटी कांट्रैक्टरों और राजमिस्त्री साथियों का सम्मान कर उपहार दिए जा रहे हैं, यह एक सराहनीय पहल है हम सभी सम्मानित हुए लोग उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और आशा करते हैं कि हर वर्ष इसी प्रकार आयोजन पेटी कांट्रैक्टरों और राजमिस्त्री साथियों के लिए होता रहे जिससे सभी को लाभ मिल सके।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!