फरसगांव में धान खरीदी हुआ शुभारंभ, किसानों में उत्साह, प्रशासन पूरी तरह तैयार पहले दिन मात्र फूपगांव में हुई बोहनी , 22 किवंटल की हुई खरीदी

भरत भारद्वाज
फरसगाँव – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ शनिवार को
फरसगांव क्षेत्र के 12 केन्द्र जिसमे फरसगांव, बोरगांव ,फूपगांव , भंडारसिवनी, जुगानीकलार, लंजोड़ा , आलोर, बड़ेडोंगर , उरंदाबेड़ा, कोनगुड, देवगांव , बड़ेओड़ागांव के केंद्र में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। खरीदी कार्य शुरू होते ही किसानों में उत्साह का माहौल देखने को मिला । सभी केन्द्र मे शुभारंभ क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। लेकिन पहले दिन 12 केन्द्र से मात्रा फूपगाँव के धान खरीदी केंद्र में बोहनी हो पाई। जहाँ एक टोकन के हिसाब से ग्राम शंकरपुर के किसान सरिता नाग से 22 क्विंटल धान खरीदी की गई । फूपगांव के धान खरीदी केंद्र में शुभारंभ के दौरान जनपद अध्यक्ष मानकु नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र, उपाध्यक्ष मूलचंद पांडे , एसडीएम अश्वन कुमार पूसाम, तहसीलदार जयकुमार नाग, भाजपा मंडल महामंत्री प्रवीण राव सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, पटवारी , आरईओ लकेश सेठीया, सचिव अंबिका पटेल सहित किसान मौजूद रहे।
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि, शासन के निर्देशों के अनुरूप खरीदी कार्य पूरी पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया जाएगा। खरीदी केदो में में किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ- जैसे तौल-कांटा, बोरों की उपलब्धता, गुणवत्ता जांच, टोकन वितरण और साफ-सफाई पहले से ही सुनिश्चित की गई हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि, खरीदी केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा नहीं होने दी जाएगी।