*हॉली क्रॉस लालखदान स्कूल में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवस समारोह*
बिलासपुर
रिपुदमन सिंह बैस

लालखदान, बिलासपुर:
हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी_ लालखदान बिलासपुर विद्यालय में बाल दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे प्रधानाचार्य डॉ सिस्टर क्लेरिटा डिमेलो द्वारा मैनेजर सिस्टर लूसी सिस्टर अजेया सिस्टर नीलिमा द्वारा जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएँ, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शिक्षकों द्वारा विशेष कार्यक्रम किया गया।
बाल दिवस को और खास बनाने के लिए शिक्षकों ने बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी ।कुछ शिक्षकों ने हास्य नाटक प्रस्तुत किया तो कुछ ने गीत गाकर बच्चों का मनोरंजन किया कुछ शिक्षकों ने नृत्य प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया ।इससे पूरे विद्यालय में हंसी और खुशी का माहौल बना रहा ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया ने बच्चों को बालदिवस के उपलक्ष्य पर चाचा नेहरू के नाम संबोधन दिया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय द्वारा सभी छात्रों को मिठाई बिस्किट पैकेट और छोटे-छोटे उपहार वितरित किया गया ।बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी देखते ही बनता था। बाल दिवस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।
पूरा दिन बच्चों के लिए यादगार बन गया जिसे विद्यालय परीसर को उत्साह खुशियों से भर दिया।