ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नत कृषि हेतु खेत में प्रदर्शनी का आयोजन कर किसानों को दी गई जानकारी _उन्नत किसान रूपेन्द्र कुलदीप का किया गया सम्मान

भरत भारद्वाज

फरसगांव :- ब्लॉक के ग्राम आलोर में महिको बीज कंपनी द्वारा आयोजित उन्नत कृषि प्रदर्शनी में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों और बीजों के बारे में जानकारी दी गई। कंपनी के मैनेजर ने किसानों को खेत में लगे धान को प्रदर्शनी के रूप में दिखाकर उन्नत कृषि करने के तरीकों के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्नत किसानों को सम्मानित भी किया गया और उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस तरह के आयोजनों से किसानों को अपनी कृषि को और भी उन्नत बनाने में मदद मिलती है। इस दौरान महिको कंपनी के टीबीएम सुचेत कुमार पटेल ने कहा आज ग्राम आलोर में किसान के खेत में प्रदर्शनी लगाई और उन्नत किसान रूपेंद्र कुलदीप को कंपनी के मैनेजर ने उन्हें उन्नत कृषि के लिए सम्मानित किया और कहा कि उनकी कृषि पद्धति अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक है।
इस दौरान महिको कंपनी के जोनल मार्केटिंग मैनेजर दीपक सक्सेना, टीबीएम सुचेत कुमार पटेल, अंशुमन जेना सहित क्षेत्र सलाहकार प्रवीण साहू, रवि सिंग,योग्रेश नेताम, राजेश नाग के साथ कोंडागांव के डिलर ओम कृषि केंद्र के मनीष साहू , आलोर के रूबी कृषि केंद्र के वीरेंद्र दीवान सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!