*चवाड़ में संपन्न हुआ वूशु लीग महिला खिलाड़ियों ने दिखाई दम*
*कांकेर , यजुवेंद्र सिंह ठाकुर*

नेशनल वूशु अपनी फाइट की जलवा बिखेर चुकी सिल्वर मेडलिस्ट राधिका कुंजाम और ग्राम पंचायत चवाड़ के ग्रामवासियों की अथक प्रयास से जिले में पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में वूशु लीग की आयोजन किया गया था जिसमें 35 से ज्यादा गर्ल्स खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा की जौहर दिखाई । दो दिनो तक चली अस्मिता वूशु लीग का आयोजन कांकेर जिले के ग्राम पंचायत चवाड़ में रखा गया था यह खेलो इंडिया के तहत एक पहल है, जो विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिए “खेलो इंडिया महिला लीग” का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य देश भर में महिला खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें अवसर प्रदान करना है,।
अस्मिता (ASMITA) का मतलब है, “महिलाओं को प्रेरित करके खेल में उपलब्धि हासिल करना”। इसका उद्देश्य खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना, जमीनी स्तर पर खेल विकास करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।यह विभिन्न आयु वर्ग की युवा लड़कियों के लिए एक मंच प्रदान करती है, ताकि वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें।और राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके। जिसमें कांकेर जिला वूशु संघ के जनरल सेक्रेटरी राधिका कुंजाम के नेतृत्व में महिला खिलाड़ियों ने वूशु की रिंग में अपने प्रतिद्वंद्वी प्लेयर जीत की पंच लगाई इस वूशु की रण में खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय कुमार मंडावी (पद्मश्री काष्ठ कला),अति विशिष्ट सुश्री शिल्पा साहू (जनपद सदस्य), श्री खम्मन कांगे (सरपंच), श्री केशव सोरी, सुश्री नीलम नेवरा (अधीक्षिका), श्रीमती आरती बघेल, श्रीमती सुनीता यादव, श्री पुष्कर बघेल, श्री विनोद साहू, श्रीमती रामबाई कुंजाम, हिम साहू, श्री सीपत कुमार, ईश्वर नाग (गायता), प्रताप कुंजाम, खुमेश्वर निषाद, संवेद निषाद, भूषण कौशिक , विनोद साहू, गौतम सिन्हा संतोष कुंजाम, पुनीता मंडावी, पुरन साहू , टंमन पटेल, भुनेश साहू, अजय जूरी, शकुन टेकाम, रघुनाथ कुंजाम उपस्थित रहे। यह आयोजन राधिका प्रताप कुंजाम के नेतृत्व में किया गया जिन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रतिभा दिखाई इस सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ वूशु संघ के प्रेसिडेंट डी.जी.पी संजय पिल्ले (आई पी एस) एवं छत्तीसगढ़ सेक्रेटरी डी कोंडैया, श्री भरतलाल साहू, खिलेश बरिहा ने हर्ष व्यक्त कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।