ब्रेकिंग न्यूज़

*नाबालिक ने खेत में जाकर खाया जहर, इलाज के दौरान मौत — कारण अब तक अज्ञात*

चंद्रहास वैष्णव

सुकमा। गादीरास थाना क्षेत्र के ग्राम एटपाल में एक नाबालिक लड़की ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी जब तक कि वे उसे खेत में बेसुध अवस्था में नहीं पाए।

मिली जानकारी के अनुसार, एटपाल निवासी परिवार की पांचवीं संतान रही यह नाबालिक 3 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे बिना किसी को बिना बताए घर से निकलकर कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत लाडी पहुंची और वहीं पर जहर का सेवन कर लिया। जब परिजनों ने सुबह उसे घर में नहीं पाया, तो उसकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान नाबालिक की मां ने उसे खेत में अचेत अवस्था में पड़ा देखा।

घटना की जानकारी तुरंत ग्रामीणों और परिजनों को दी गई, जिसके बाद उसे गादीरास के जिला अस्पताल ले जाया गया। नौ दिनों तक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज, जगदलपुर रेफर किया गया। हालांकि, डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उसकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि नाबालिक के इस कदम के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार ने बताया कि लड़की ने कभी किसी तरह की परेशानी या तनाव का ज़िक्र नहीं किया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!