ब्रेकिंग न्यूज़

एनएमडीसी स्टील प्लांट में 120 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड, खाते फ्रीज — जांच में जुटी पुलिस

चंद्रहास वैष्णव

जगदलपुर, 09 नवम्बर। बस्तर संभाग के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट में करोड़ों रुपये के साइबर फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्लांट के कर्मचारियों ने कथित तौर पर फर्जी ईमेल लिंक के माध्यम से लगभग 120 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया है। यह ट्रांजैक्शन कई दिनों तक जारी रहा, लेकिन इसकी भनक हाल ही में प्रबंधन को लगी।

सूत्रों के मुताबिक, मामला तीन से चार दिन पहले उजागर हुआ, जिसके बाद एनएमडीसी प्रबंधन ने साइबर थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत प्राप्त होते ही जांच शुरू कर दी है।

एसपी शलभ कुमार सिंह ने रविवार को चोरी के एक अन्य मामले में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस प्रकरण की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा एक कथित ईमेल लिंक के माध्यम से रकम ट्रांसफर की गई है। जैसे ही जानकारी मिली, साइबर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।

एसपी ने यह भी कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और साइबर सेल की विशेष टीम तकनीकी विश्लेषण कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ट्रांजैक्शन कैसे और किस स्तर पर किए गए। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि इसमें बाहरी साइबर अपराधियों की संलिप्तता हो सकती है।

फिलहाल पुलिस और एनएमडीसी प्रबंधन दोनों ही मामले की गहन जांच में जुटे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस बड़े साइबर फ्रॉड के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!