ब्रेकिंग न्यूज़

पेंशनभोगियों के लिए अब डाकघर में उपलब्ध डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र सुविधा

चंद्रहास वैष्णव

जगदलपुर। बस्तर संभाग के पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी — अब उन्हें अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) बनवाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय डाक विभाग ने पेंशनभोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से यह सेवा उनके निकटतम डाकघर में शुरू की है।

बस्तर डाक संभाग में इस कार्य के लिए 1288 प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो 2 प्रधान डाकघर, 48 उपडाकघर और 1238 शाखा डाकघरों में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करने और अपलोड करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

हर वर्ष नवंबर माह में पेंशनभोगियों को अपना जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है। इसके अभाव में पेंशन रोकी जा सकती है। इस सुविधा का लाभ पूरे नवंबर माह तक उठाया जा सकता है।

डाक विभाग ने बताया कि पेंशनभोगी डाकघर आते समय पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर/पेंशन आईडी, आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और आवश्यक होने पर कोई अन्य वैध पहचान पत्र साथ लाएं।

यह सुविधा केंद्रीय, राज्य, ईपीएफओ, रक्षा, रेलवे तथा अन्य सरकारी विभागों के सभी पेंशनभोगियों के लिए उपलब्ध है।

अधीक्षक डाकघर, बस्तर संभाग, जगदलपुर श्री ज्ञानेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के पेंशनभोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने सभी पेंशनभोगियों से अपील की है कि नवंबर 2025 के दौरान समय पर अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करें, ताकि पेंशन प्राप्ति में कोई बाधा न हो।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!