मुड़पार (दखनी) में मड़ई मेला महोत्सव — खेल और संस्कृति का रंगारंग संगम, रात्रि में पूनम तिवारी करेंगी प्रस्तुति
यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर
कांकेर। पारंपरिक संस्कृति और ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष ग्राम मुड़पार (दखनी) में मड़ई मेला महोत्सव का भव्य आयोजन समस्त ग्रामवासी ग्राम मुड़पार (दखनी ) के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत 24 से 26 नवंबर 2025 तक पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें बस्तर संभागीय भर की टीमें भाग लेंगी।

खेल आयोजन समिति के अनुसार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय ₹15,000 तथा तृतीय ₹10,000 रखा गया है। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹15,000, द्वितीय ₹10,000 और तृतीय ₹5,000 निर्धारित है। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को “प्लेयर ऑफ द मैच” और “प्लेयर ऑफ द सीरीज़” के खिताब से सम्मानित किया जाएगा।
खेल मुकाबलों के समापन के बाद 27 नवंबर, गुरुवार की रात्रि को देश की प्रसिद्ध लोकगायिका पूनम तिवारी अपने शानदार गीतों और प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगी।
आयोजन समिति ग्राम मुड़पार की ओर से उपसरपंच राजकुमार कश्यप ने बताया कि इस आयोजन में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और दर्शक जुटेंगे। खेल और संस्कृति का यह संगम ग्रामीण अंचल में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा।