ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए 113 सड़क सुरक्षा मितान एवं गुड सेमेरिटन सम्मानित

चंद्रहास वैष्णव

रोड सेफ्टी लीड एजेंसी एवं बस्तर पुलिस के तत्वावधान में शनिवार को एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने वाले 113 सड़क सुरक्षा मितान एवं गुड सेमेरिटन का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने वाले 101 सड़क सुरक्षा मितान और 12 गुड सेमेरिटन को प्रशस्ति पत्र, बैग और सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. सुश्री गिरीशा ने सड़क दुर्घटना के घायलों को प्राथमिक उपचार देने, CPR की प्रक्रिया, तथा अत्यधिक रक्तस्राव या गंभीर चोट के दौरान तत्काल सहायता कैसे दी जाए, इस पर उपयोगी जानकारी दी और लाइव डेमो प्रस्तुत किया।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने सम्मानित मितानों और गुड सेमेरिटन से कहा कि हर गांव और कस्बे में सड़क सुरक्षा मितानों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ताकि दुर्घटना की स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। उन्होंने कहा— “लोगों का जीवन बचाना ही सबसे बड़ी मानव सेवा है।”

उन्होंने आम जनता से अपील की कि वाहन चलाते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें, गुड सेमेरिटन लॉ के बारे में जानकारी प्राप्त करें, और दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने से न डरें क्योंकि कानून उनके संरक्षण की गारंटी देता है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों, यातायात विभाग, परिवहन कर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पहल की सराहना की और सड़क सुरक्षा के लिए अपने योगदान का संकल्प लिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बी.के. दास, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डी.सी. बंजारे, उप पुलिस अधीक्षक भारसिंह मंडावी, डॉ. वीरेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ. सुश्री गिरीशा (एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, महारानी अस्पताल), सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मिश्रा एवं महेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!