ब्रेकिंग न्यूज़

युवा कांग्रेस में बवाल: पद बदले में पैसों के लेन-देन के आरोप, निर्वाचित पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी

चंद्रहास वैष्णव

जगदलपुर। युवा कांग्रेस में संगठन विस्तार की प्रक्रिया के बीच जमकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस भवन में हाल ही में आयोजित बैठक में निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन में पैसों के लेन-देन के जरिए पद बांटने की तैयारी पर कड़ा विरोध जताया। पदाधिकारियों ने इस संबंध में वरिष्ठ नेताओं को पत्र भेजकर अपनी नाराजगी और आपत्ति दर्ज कराई है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में यह आरोप लगाया गया कि कुछ जिलों में जिलाध्यक्ष पद दो लाख रुपये में तय किए जा रहे हैं। वहीं एक कालोनाइजर द्वारा वित्तीय सहयोग के बदले संगठन में पद मांगे जाने की भी चर्चा रही। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई गैर-निर्वाचित और असंबद्ध लोग संगठन में शामिल कर उन्हें जिम्मेदारी देने की तैयारी की जा रही है।

इस मुद्दे पर प्रदेश युवक कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया ने कहा कि किसी को पद से हटाया नहीं गया है और न ही किसी को नया पद दिया गया है। अभी संगठन विस्तार की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। कुछ लोग बिना वजह अफवाह फैला रहे हैं।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी द्वारा युवक कांग्रेस में मनोनयन की प्रक्रिया समाप्त कर निर्वाचन आधारित प्रणाली लागू की गई थी, ताकि पदाधिकारी केवल चुनाव के माध्यम से ही चुने जाएं। मगर अब इस व्यवस्था को दरकिनार कर पैसों के बल पर पद वितरण किए जाने की चर्चा संगठन में भारी हलचल पैदा कर रही है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!