यातायात विभाग का सिर्फ दिखावा अभियान जिला मुख्यालय की गलियों तक सीमित
दीपक विश्वकर्मा
उमरिया= जिला यातायात विभाग का सड़क सुरक्षा अभियान अब केवल औपचारिकता बनकर रह गया है यातायात विभाग की गतिविधियाँ सिर्फ जिला मुख्यालय की गलियों तक ही सीमित हैं जिले के मानपुर, चंदिया, नौरोजाबाद एवं पाली जैसे अन्य क्षेत्रों में न तो कभी नियमित रूप से चेकिंग की जाती है और न ही यातायात जागरूकता जैसे अभियान चलाए जाते हैं जबकि इन क्षेत्रों में देखा जाए तो हेलमेट, सीट बेल्ट और तेज रफ्तार जैसी समस्याएँ आम हैं, लेकिन यातायात विभाग का ध्यान यहां नहीं पहुँच पाता यदि पूरे जिले में नियमित चेकिंग अभियान चलाए जाएँ, तो सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आ सकती है और लोग यातायात नियमों के प्रति अधिक जिम्मेदार बन सकते हैं यातायात विभाग सिर्फ जुर्माना वसूलने या दिखावटी अभियान तक सीमित न रहे, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाए विभाग को चाहिए कि वह मुख्यालय से बाहर निकलकर जिले के हर क्षेत्र में समान रूप से जागरूकता फैलाए जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आए और वाहन चालकों को यातायात के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हो सके।