ब्रेकिंग न्यूज़

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के कार्यालय में सैनिक सम्मेलन

यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर

दिनांक 4 नवंबर 2025 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के कार्यालय में सैनिक सम्मेलन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ उड़ीसा सब एरिया कमांडर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा (सेना मेडल), विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कुकी बावा, एडम कमांडेंट कर्नल अभिषेक उनियाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर जे.पी. पात्रों (सेवानिवृत्त) और ऑफिसर इंचार्ज ई. सी. एच. एस. कर्नल ए. के. कर (सेवानिवृत्त) की उपस्थित हुए l सर्वप्रथम समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया गया l इसके बाद बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रजेंटेशन दिया l कोसा कमांडर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा ने बस्तर संभाग के सभी नौजवानों को सशस्त्र बलों में जाने के लिए प्रेरित किया और जिन पूर्व सैनिकों और उनके डिपेंडेंट का जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है जिसके कारण उन्हें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे समस्त पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को पंजीयन करने के लिए मार्गदर्शन दिया l कोसा कमांडर ने कोंडागांव जिला के पूर्व सैनिकों के कार्यों की काफी सराहना की उन्होंने कहा कि एक फौजी कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता l सर्विस के दौरान वे देश की सेवा करते हैं और सेवानिवृत्त होने के पश्चात समाज की सेवा करते हैं l इसके बाद कोसा कमांडर के द्वारा बुजुर्ग पूर्व सैनिकों और मातृशक्तियों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया l इसके बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के पदाधिकारियों द्वारा कोसा कमांडर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा, एडम कमांडेंट कर्नल अभिषेक उनियाल को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की राष्ट्रीय ट्रॉफी और श्रीमती कुकी बावा को बस्तर की कलाकृति देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिला अध्यक्ष सूरज यादव, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, सह सचिव रवि ठाकुर, सदस्य प्रेमसिंह देवांगन, रूपधर राम नेताम, रतिराम सोरी, सोमलाल पोयाम, ढालेश साहू, मातृशक्ति अध्यक्ष श्रीमती चांदनी कोर्राम, मातृशक्ति सहसचिव आकांक्षा तिवारी, श्रीमती ममता साहा, श्रीमती ऐनु साहू, श्रीमती कविता ठाकुर, श्रीमती अंजू पवार, श्रीमती नेहा साहू, श्रीमती संगीता शोरी और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक एवं युवतियां उपस्थित रहे l

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!