ब्रेकिंग न्यूज़

*बीएलओ ,सुपरवाइजर की एसआईआर की बैठक सम्पन्न* *4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर घर जाकर करेंगे गहन पुनरीक्षण*

भानुप्रतापपुर

रिपुदमन सिंह बैस

@भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा के बीएलओ सुपरवायजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। भानुप्रतापपुर विधानसभा के ईआरओ और एसडीएम गंगाधर वाहिले ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग का मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य हे जो आयोग के समयसीमा में पूर्ण करना है। उन्होने कहा कि इसका उददेश्य मृत व्यक्तियों के नाम हटाना,स्थायी रूप से निवास बदलने वालों का नाम हटाना,किसी मतदाता का दो स्थानों पर पंजीकरण हो उसे निरस्त करना,फर्जी मतदाताओं का नाम हटाना और शुद्ध, स्वच्छ व पारदर्शी मतदाता सूचियों का निर्माण करना। आज के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर ने सभी बीएलओ को कहा कि मतदाता अपना पुनः पंजीयन कर अपना नवीन फोटो लगवा सकते है। इस पुनरीक्षण में बीएलओ को गणना पत्र सभी मतदाताओं का भरना होगा। इसमें मतदाता अपने सत्यापन में 12 प्रकार के दस्तावेज दे सकते हैं जिसमें कर्मचारियों का पहचान पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,पासपोर्ट,मूल निवास प्रमाण पत्र,10 वीं की अंकसूची,वन अधिकार पत्र प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,राज्य स्तर पर जारी परिवार रजिस्टर,सरकार द्वारा जारी गृह प्रमाण पत्र और आधार कार्ड सम्मिलत है। इसमें 2003 की मतदाता सूची में जिसका नाम है और उसका और परिवार के लोगों का नाम यदि 2025 की मतदाता सूची में है उसे कोई दस्तावेज देने की आवश्यता नहीं होगी।आज के प्रशिक्षण में भानुप्रतापपुर के एईआरओ सुरेंद्र उर्वशा, दुर्गुकोंदल के कुलदीप ठाकुर,जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नुमेश सोनी के साथ साथ सुपरवायजर निरंकार श्रीवास्तव,अविनाश सिंह ,प्रदीप सेन, नितिन ध्रुव,हुबलाल सिन्हा, दसरूराम सिवाना,अमित डोंगरे ,अमित डोंगरे,मनीष गौतम के साथ साथ सभी बीएलओ उपस्थित थे।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!