ब्रेकिंग न्यूज़

*ड्राइवरों की हड़ताल से पेट्रोल डीजल की बढ़ सकती है किल्लत सब्जियों के बढ़ सकते हैं दाम*

विनोद जैन

बालोद । छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में ड्राइवरों ने स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन जारी रखा है इसके चलते उन्होंने अपनी 4 सूत्रीय मांग को पूरा करवाने 25 अक्टूबर से आंदोनरत है इसका सीधा असर परिवहन पर पड़ेगा ड्राइवरों ने अपने ट्रकों की चाबी अपने मालिको को सौप दी है एवं अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं इस आंदोलन को पेट्रोल डीजल टेंकर के ड्राइवर संघ ने भी अपना समर्थन दिया है और उन्होंने भी स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन में कूद पड़े है इसका सीधा असर पेट्रोल पम्पो में कुछ दिनों बाद देखने को मिलेगा जब पम्पो में तेल का भंडारण ख़त्म होगा और लोगो को आवागमन हेतु परेशानियों का सामना करना पड़ेगा त्योहारी सीजन में इस तरह के आंदोलन से जनता पर बुरा असर पड़ेगा वही आने वाले दिनों में डीजल संकट से फसलों की कटाई ढुलाई जैसे कृषि कार्यो पर असर पड़ेगा यात्री बस बन्द होने से लोगो को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा वही सब्जी फल फ्रूट का दाम भी बढ़ सकता है इस आंदोलन के संदर्भ में ड्राइवर संघ से जुड़े सदस्यो ने बताया कि हमारी 4 मांग है जिस पर सरकार को जल्द कार्यवाही करने की जरूरत है जिसमे हमारी मांग है कि पूरे राज्य में शराब बंदी लागू किया जाय, ड्राइवर आयोग सुरक्षा कानून, ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड की स्थापना करने, ड्रायवर दिवस लागू करने एवं बीएनएस की धारा 105 को वाहन चालकों पर लागू नही करने जैसे प्रमुख मांग है

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!