अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के द्वारा विकास नगर स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाया गया
यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर
दिनाँक 25 अक्टूबर 2025 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के द्वारा विकास नगर स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाया गया
l 1 नवंबर को विकास नगर स्टेडियम में राज्योत्सव मनाया जाएगा इसी कड़ी में सैनिकों एवं निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों के द्वारा विकास नगर स्टेडियम में अंदर और बाहर झाड़ू मारकर साफ-सफाई किया गया और जंगली घासो को कांटा गया l पूर्व सैनिकों के द्वारा युवाओं को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण देने के साथ-साथ समय समय पर स्वच्छता अभियान, रक्तदान, मतदाता जागरुकता अभियान और यातायात जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जाता है l इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के सरंक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सह सचिव रवि ठाकुर और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले 80 युवक एवं युवतियां उपस्थित रहें l