खाद्य पदार्थ में मिलावट खोर सावधान जिला फूड इंस्पेक्टर की टीम पहुंची विकास खण्ड मानपुर खाद्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी
दीपक विश्वकर्मा
त्योहारों के मौसम में मिलावटी और एक्सपायरी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा एक्शन मोड में नजर आई। मानपुर विकासखंड क्षेत्र में की गई इस कार्यवाही से बाजार में हड़कंप मच गया खाद्य सुरक्षा टीम ने बिजोरी रोड स्थित न्यू लक्ष्मी किराना स्टोर में अचानक पहुंचकर अचौक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान से 10 पैकेट नमकीन और गाय छाप खाने वाला कलर पाया गया,जिसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया। अधिकारियों ने दुकानदार को ऐसे हानिकारक कलर का उपयोग न करने की कड़ी हिदायत दी और उपभोक्ताओं को भी सतर्क रहने की अपील की न्यू लक्ष्मी किराना स्टोर से टीम ने मैदा,तेल और बेसन के सैंपल लेकर जांच हेतु एकत्रित किए वहीं किशन किराना स्टोर में निरीक्षण के दौरान 25 पैकेट एक्सपायरी नमकीन, 20 पैकेट बिना ब्रांडेड साधारण नमकीन,और 40 पैकेट अदरक के पेस्ट से बने एक्सपायरी प्रोडक्ट पाए गए। इन वस्त