कोंडागांव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को दी गई श्रद्धांजलि, कांग्रेस जनों ने किया याद
कोंडागांव न्यूज__
फागू यादव,
कोंडागांव, 21 मई (बुधवार) — पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत में कंप्यूटर क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में उपस्थित वक्ताओं ने राजीव गांधी के आधुनिक भारत के निर्माण में दिए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया और बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने कार्यकाल में देश को तकनीकी और सूचना युग की ओर अग्रसर किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रितेश पटेल, प्रदेश सचिव सकूर खान, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती हेमा देवांगन, प्रीति भदौरिया, सन्नी चोपड़ा, गीतेश बघेल, देवेंद्र कोर्राम, भूपेंद्र ध्रुव, गोकुल प्रधान, सुनील रैकवार, बुधराम मरकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।