LIVE TV
कोंडागांव/स्कूली बच्चों से भरी बस का ट्रक के साथ भिड़ंत ,ड्राइवर सहित 1 शिक्षक की मौत,कई बच्चे घायल
कोंडागांव/स्कूली बच्चों से भरी बस का ट्रक के साथ भिड़ंत ,ड्राइवर सहित 1 शिक्षक की मौत,कई बच्चे घायल
प्रारंभिक मिली जानकारी अनुसार मानपुर मोहला जिले के स्कूली बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए बस्तर के विभिन्न स्थानों से होते हुए आज अपने जिले वापस लौट रहे थे कि कोंडागांव जिले के चीखलपुटी बस स्टैंड के पास बस की ट्रक से टक्कर हो गई,घायलों का जिला चिकित्सालय कोंडागांव में उपचार चल रहा है ।बताया जा रहा। है कि बस में 53 बच्चे सवार थे।इस खबर पर और अपडेट आना बाकी है।