अपराध

कहीं आपकी बाईक भी चोरी तो नहीं हुई है देखें बरामद 12 बाईक नंबर……धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

धमतरी /धमतरी पुलिस ने 12बाईक के साथ चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । गिरफ्तारआरोपी कांकेर का निवासी बताया जा रहा है । जिससे जप्त वाहनों में…….

हीरो होण्डा पैशन प्रो क्र० CG-07-LW-9446,

बजाज प्लेटिना CG-05-AK-6728,

सुपर स्प्लेण्डर CG-05-AK-1867,

एच०एफ० डिलक्स CG-04-HQ-4685,

ग्लेमर CG-19-BL-7871,

स्प्लेण्डर प्लस CG-05-AM-5888,

एच०एफ० डिलक्स CG-24-M-8056,

सीडी डिलक्स CG-05-N-3439,

सुपर स्प्लेण्डर CG-07-AF-0939,

बजाज प्लेटिना CG-05-AG-7740,

सुपर स्प्लेण्डर CG-05-AJ-0515,

एच०एफ० डिलक्स CG-05-W-1576 शामिल है ।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नेहा पवार एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुरूद केके वाजपेयी के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम आरोपी की पतासाजी कर रही थी. पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 35-36 वर्ष का युवक बठेना अस्पताल के सामने बाइक बेचने के लिए लोगों को दिखा रहा है तथा कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है. उक्त सूचना की तश्दीक एवं कार्यवाही के लिए मौके पर संयुक्त रूप से पुलिस टीम पहुंची और मुखबीर के निशानदेही पर आरोपी रामस्वरूप नेताम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है । अपने शौक पूरा करने एवं कर्ज चुकाने वह बाइक को चोरी करता था. आरोपी के कब्जे से सरहदी जिलों से चोरी की गई 12 बाइक जब्त की गई है, जिसकी जुमला कीमत 7,50,000 रुपए बताया गया है ।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!