*रियल स्टेट, फारेक्स ट्रेडिंग में निवेश कराकर आमजन से लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले के 03 नफर आरोपी गिरफ्तार*
*72 लाख रूपये की धोखाधड़ी के आरोपीयों को कांकेर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*
*पैसे का 2 महीने के भीतर दुगुना, चारगुना करने का लालच देकर दिया गया ठगी को अंजाम*
*रियल स्टेट, फारेक्स ट्रेडिंग में निवेश कराकर आमजन से लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले के 03 नफर आरोपी गिरफ्तार*
*रियलस्टेट व फारेक्स ट्रेडिंग संचालित करने वाले अफशा प्रापटी प्राईवेट लिमिटेड और आगाज इंफ़्रा मल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड (ट्रेडिंग टाईर एकेडमी) के खिलाफ पीड़ित ने करायी थी शिकायत दर्ज*
*जमीन खरीदी बिकी में 200 प्रतिशत् का केशबेक व साथ गिफ्ट में कार देने का लालच देकर लोगों से रकम जमा करवाकर धोखाधड़ी को दिया गया था अंजाम।*
*पुलिस के द्वारा 03 टीम बनाकर रायपुर,दुर्ग एवं कोरबा शहर में दबीश देकर आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार*
–
कांकेर /कोतवाली कांकेर में प्रार्थी चेतन लाल साहू पिता स्व. श्री कार्तिक राम साहू उम्र 59 वर्ष ग्राम बोरी पो. खपरी थाना जिला बालोद क़ो लिखित आवेदन पेश किया कि रियलस्टेट एवं फारेक्स ट्रेडिंग के नाम से *अफशा प्रापर्टी प्राईवेट लिमिटेड और आगाज इंफ़्रा मल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड (ट्रेडिंग टाईर एकेडमी)* द्वारा रकम दो गुना करने का लालच देकर कम्पनी में निवेश कराकर धोखाधड़ी किया गया है। जिस कम्पनी डायरेक्टर जगन्नाथ टांडी,फाउंडर और सी. ई.ओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल है।
उक्त कम्पनी में 20 प्रतिशत प्रतिमाह माह व दो माह में डबल जमीन खरीदी बिकी में 200 प्रतिशत का कैशबैक व साथ गिफ्ट में कार दिया जाने का झांसा दिया गया। फाउंडर जगनाश टांडी और सी.ई.ओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल एवं कोर कमेटी के सदस्य जयप्रकश बघेल एंव अन्य आरोपियों द्वारा आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की योजना बनाकर षडयंत्रपूर्वक उक्त कम्पनी में रकम निवेश कराकर रकम वापस नहीं कर प्रार्थी एवं अन्य लोगों से 72 लाख रूपये का धोखाधड़ी किया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर मे अपराध क्र.154/2025 धाराः- 318(4), 61(2) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई .के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा SDOP मोहसीन खान, DSP गिरिजा शंकर साव, DSP प्रतिभा लहरे के मार्गदर्शन में थाना कांकेर,थाना अजाक,सायबर सेल का विशेष टीम गठित कर आरोपीगणों के निवास स्थानों में दबिश देकर आरोपीगणों का पता साजी किया गया। जिसमें जितेन्द्र देशमुख, जयप्रकाश बघेल एवं अंजुलिका पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपीगण 1. जय प्रकाश बघेल पिता स्व. सबद राम बघेल उम्र 39 वर्ष निवासी कोतरा पोस्ट थाना कोतरा रोड़ जिला रायगढ़ (छ.ग.) हाल-कुटीपारा पारागांव, तह.गोबरा नवापारा जिला रायपुर ,2. जितेन्द्र देखमुश पिता भगचंड देशमुख उम्र 30 वर्ष निवासी प्रगतिनगर गुढ़ियारी रायपुर एवं 3. अन्जुलिका पटेल पिता स्व. विनोद कुमार पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी संतोषी नगर एस विहार कालोनी रायपुर क़ो दिनांक 26.05.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर,थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक रामकुमार साव के नेतृत्व में उप निरी. सुरेन्द्र मानिकपुरी, उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, म.प्रआर. हितेश्वरी चेलक, म.आर.सुभिया गोटा,आर. वयंत सरोज,आर.धनेश ध्रुव,आर.राकेश लकड़ा,आर.राकेश बघेल, आर.शैलेन्द्र चतुर्वेदी,आर.शैलेन्द्र शोरी, म.आर.कोमेश्वरी, म.आर. कुसुमलता एवं सायबर सेल से प्र.आर. मनीराम भोई, आर. शैलेन्द्र साहू, आर.ज्ञानचंद ठाकुर एवं आर.आशीष कुंजाम का अहम भूमिका रहा है।