छोटे बेठिया धान उपार्जन केन्द्र में हुए 3722290.00 रू की धांधली , मामले में छोटे बेठिया पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार ….
कांकेर/आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धान उपार्जन केन्द्र छोटेबेठिया में हुये धान खरीदी 1724.60 क्विंटल मूल्य 3518184.01 रू . एवं बारदाना राशि 204106.00 रू . कुल राशि 3722290.00 रू . का अफरा – तफरी करते हुये अमानत में खयानत करने पर शासन को वित्तीय अनिमितता मामले में पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी की है ।
दरअसल मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते आरोपित लोगो की तलाश कर ही रही थी कि 26.06.2023 को छोटेवेठिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अप.क. 06/23 धारा 420 , 30 , 409 भादवि प्रकरण के फरार आरोपी विजय राय पिता विरेन्द्र राय साकिन छोटेबेठिया बाजारपारा , दिलीप बैरागी पिता स्व.शंकर वैरागी पीकी 22 व सुरंजन सरकार पिता सुशील सरकार साकिन छोटेबेठिया आवासपारा अपने – अपने सकुनत में होने की सूचना पर हमराह स्टाप के उनके सकुनत पर दबिश दिया गया . उक्त आरोपीगण को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया , जिन्हें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धान उपार्जन केन्द्र छोटेबेठिस में हुये धान खरीदी 1724.60 क्विंटल मूल्य 3518184.01 रू . एवं बारदाना राशि 204106.00 रू . कुल राशि 3722290.00 रू . का अफरा – तफीरी करते हुये अमानत में खयानत करने पर शासन को वित्तीय अनिमितता करते हुये क्षति पहुंचाने के संबंध में पूछताछ करने से अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों को दिनांक 26.06.2023 की समय 12.30 , 1240 , 12.50 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । है