चोरी की 15 मोटर सायकल सहित,कोण्ड़ागांव पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरार्ज्यीय गिरोह के 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोण्ड़ागांव पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरार्ज्यीय गिरोह के 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से चोरी के 40 हजार रूपयें नगद एवं चोरी के 15 नग मोटर सायकल किया गया जप्त।*
आरोपी कोण्डागांव जिले के साप्ताहिक बाजारों/मेला आदि से मोटर सायकल करते थे चोरी।
भरत भारद्वाज ✍️
कोंडागांव – कोंडागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने चोरी के घटना को अंजाम देने वाले अंतरार्ज्यीय गिरोह के 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
थाना माकड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीरापुर साप्ताहिक बाजार में दिनांक 08 जून को हुई दो लाख रूपयें की चोरी के प्रकरण में 13 जून को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया है। चोरी में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों के पता तलाष व गिरफ्तारी हेतु कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के आदेश से एडिशनल एसपी कोण्डागांव दौलतराम पोर्ते एवं एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मागर्दशर्न व एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में थाना माकड़ी एवं सायबर सेल से टीम गठित कर अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी।
पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम एरला क्षेत्र में छत्तीसगढ़-ओड़िसा सीमा में घेराबंदी कर प्रकरण से सम्बन्धित अन्य 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम हीरापुर साप्ताहिक बाजार से पैसा चोरी करना स्वीकार किए। उक्त आरोपियों ने इसके अतिरिक्त कोंडागांव जिले के साप्ताहिक बाजार एवं मेला स्थल से बड़ी संख्या में मोटर सायकल चोरी करना कबूल किये। एवं उक्त आरोपियों द्वारा चोरी के मोटर सायकलों को आरोपी जैन हरिजन पिता फगनु जिला नबरंगपुर (ओड़िसा) एवं सराबू भतरा पिता स्व0 श्री डोमू भतरा जिला नबरंगपुर (ओड़िसा) को बेचना बताये।
आरोपी जैन हरिजन एवं सराबू भतरा चोरी के मोटर सायकलों के नंबर प्लेट बदलकर मोटर सायकल को अन्य व्यक्ति को बेचते थे। दोनों आरोपियों को ग्राम एरला क्षेत्र में छत्तीसगढ़-ओड़िसा सीमा में घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किये है।
आरोपियों के कब्जे से हीरापुर साप्ताहिक बाजार में चोरी किये गये रकम में से 40,000/- हजार रूपयें को जप्त किया गया। पूर्व में भी गिरफ्तार दो आरोपियों से 27000/- रूपयें जप्त किया गया था चोरी किये गये शेष रकम को आरोपियों द्वारा खर्च करना बताये है एवं आरोपीगणों द्वारा अलग-अलग जगहों से चोरी किये गये मोटर सायकलों को अपने साथी जैन हरिजन व सराबु भतरा के पास होना बताये। आरोपी जैन हरिजन के कब्जे से ग्राम भीमागुड़ा में 06 नग मोटर सायकल एवं आरोपी सराबू भतरा जिला नबरंगपुर (ओड़िसा) के कब्जे से ग्राम गिरला में 09 नग मोटर सायकल सहित कुल 15 नग मोटर सायकल को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
(01) अजुर्न सिंह जालेस, पिता गणेषराम, उम्र-35 वर्ष निवासी सिविल काॅलोनी सोन्डुर, थाना-मेचका, जिला-धमतरी छ.ग.,
(02) भुनेष्वर जालेस पिता गणेषराम जालेस उम्र- 23 वर्ष निवासी सिविल काॅलोनी सोन्ढूर, थाना-मेचका, जिला-धमतरी छ.ग.
(03) नितेष कुमार नेताम पिता पारेष्वर नेताम उम्र-21 वर्ष जाति गांडा, निवासी मैनपुर शांतिनगरपारा, थाना-मैनपुर, जिला-गरियाबंद छ0ग0 हाल सोन्डुर केनालपारा थाना-मेचका,
(04) सुरेन्द्र हरिजन पिता भारत हरिजन उम्र-26 वर्ष निवासी ग्राम जामदरा पखनापारा, थाना-रायघर, जिला-नबरंगपुर (ओड़िसा)।
(05) निलम हरिजन पिता बटुराम हरिजन उम्र 28 वर्ष निवासी गुलीपटना, थाना-उमरकोट, जिला-नबरंगपुर (ओड़िसा),
6. समरेश बाईन पिता अनिल, उम्र 36 ग्राम पुरला थाना उमरकोट,जिला नवरंगपुर, ओडिशा।
7. जैन हरिजन पिता फगनु हरिजन उम्र 27 वर्ष निवासी भीमागुड़ा, पंचायत डोडरा, थाना-डब्बुगांव, जिला नबरंगपुर (ओड़िसा)।
8. सराबू भतरा पिता स्व0 श्री डोमू भतरा उम्र- 45 वर्ष निवासी गिरला, पंचायत जुनापानी,थाना-डब्बुगांव, जिला नबरंगपुर (ओड़िसा)।
उक्त आरोपियो को थाना माकड़ी के अपराध क्र 25/2023 धारा 379,147 भादवि एवं अप0क्र0 14/2023 और अप0 क्र0 29/23 धारा 379,34 भादवि तथा इस्तगाषा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1$4) जा0फौ0 में दिनांक 21 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया जा रहा है।
संपूर्ण कायर्वाही में निरीक्षक सोनसिंह सोरी थाना प्रभारी माकड़ी, उपनिरीक्षक अनंत पाण्डेय, उप निरीक्षक संतोष सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राकेष कुमार भोयर, प्रधान आरक्षक दशरथ मरकाम, सहदेव कुंजाम, नरेन्द्र देहारी, राकेष जुरीर्, आरक्षक-संतोष कोड़ोपी, बिजू यादव, रविन्द्र पाण्डेय, नरेन्द्र नेताम, गजानन यादव, प्रकाश मण्डावी, कोदूराम नेताम, महिला आरक्षक प्रेमलता दीवान एवं एमटी आरक्षक- मनेष मण्डावी का कार्य सराहनीय रहा ।