ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम बीज में रहने वाली एक बुजुर्ग ने अपने साथियों को पालने कलेक्टर से लगाई गुहार –

ग्राम बीज में रहने वाली एक बुजुर्ग ने अपने साथियों को पालने कलेक्टर से लगाई गुहार -

  1. जन सुनने के दौरान शमशाबाद तहसील के ग्राम बीज में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अपने मृत बेटे के 3 बच्चों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची मदद की गुहार की महिला ने बताया कि उसके बेटे का कोर्णाक आल में विदिशा आते समय ट्रेन दुर्घटना में देहांत हो गया था शासन की तरफ से मिले ₹400000 बहू एक बेटे को ले जाने किसी और के साथ रहने लगे अब तीन नाती पोतों को पालने के लिए उनकी पास व्यवस्था है मजदूर कर उन्हें पाल रही है ऐसे में कलेक्ट्रेट में गोद लेने की मदद की मांग की मिलीकर उमाशंकर भार्गव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश देकर हर महीने मदद के लिए निर्देश दिए गए 
Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!