वाटर एड इंडिया द्वारा जल बहिनी दिदीयो का पेयजल गुणवत्ता परीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम,सम्मान समारोह ग्राम साईमुंडा में आयोजित की गई
वाटर एड इंडिया द्वारा जल बहिनी दिदीयो का पेयजल गुणवत्ता परीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम
कांकेर/ वाटर एड इंडिया ग्राम पंचायत साइमुंडा में विकास खंड स्तरीय पेयजल गुणवत्ता परीक्षण प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपसरंपच ग्राम पंचायत साइमुंडा प्यारी लाल मरकाम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलबहिनयों को अपने गांव के पेयजल स्रोतों के गुणवत्ता का जांच और लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए जागरूक करना और अपने कार्य के दायित्व को पूर्ण रूप से करने के लिए प्रेरित किया गया।

उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए, कार्यक्रम के उद्देश्य व वॉटर एड के बारे में संक्षिप्त जानकारी के साथ वॉटर एड द्वारा किए जा रहे प्रयासों को साझा किया गया, साथ ही उपस्थित जल बहिनीयों के द्वारा कार्यक्रम के शुरुआत में उनकी आशा/आकांक्षाओं के बारे में जाना एवं गांव में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास को जाना। गांव में जल गुणवत्ता परीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियां के बारे में जानकारी ली गई। उसके पश्चात् एफ.टी.के.(फील्ड टेस्ट कीट) और बैक्ट्रिया(जीवाणु) के बारे में सामान्य जानकारी साझा कर, एफ.टी.के. का उपयोग सावधानियां,जल नमुना लेने का सावधानी, परीक्षण के तीन प्रकार जैसे भौतिक , रासायनिक के 8 मानक,और जीवाणु जांच को एक एक कर के बताया गया।साथ ही अशुद्ध जल के सेवन से कौन से बीमारी से प्रभावित हो सकते हैं। अशुद्ध जल का घरेलू उपचार कर शुद्ध करने के प्रकृति तरीका के बारे में जानकारी दिया गया।
साथ ही उपस्थित जल बहिनियों को एक-एक करके उनके द्वारा लाए गए जल नमूनों का परीक्षण करने हेतु प्रेरित कर, उन्हें उनके परिणामों को रजिस्टर में दर्ज करने की प्रक्रिया और प्राप्त परिणामों को पंचायत व समुदाय में साझा करने के लिए प्रेरित किया गया।
स्रोत के चिन्हांकन/नामकरण, साफ-सफाई व सुरक्षित – असुरक्षित होने के संकेतों को भी बताया गया। साथ ही पंजी संधारण करने पर भी जोर दिया गया।
वाटर एड इंडिया जिला समन्वय अजहर कुरैशी जी के माध्यम से फ्लोराईड के प्रति जागरूक होने व अपने-अपने ग्राम के लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित करते हुए, उनके निदान के लिए हर संभव प्रयास करने में सहयोग की बात कही गई। कार्यक्रम में वाटर एड इंडिया टीम से अरुण कुमार जैन, तिलक जैन, नरेंद्र सहारे, रोशन राम साहू सम्मिलित हुए।