स्वास्थ्य

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के अभाव एक महिला ने दम तोड़ा,आक्रोशित लोगो ने घंटो हंगामा मचाया,आरोप कि डॉक्टर ईलाज करने उपस्थित नहीं थे….

बेमेतरा / बेमेतरा जिले के नगर पंचायत देवकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के अभाव में महिला की मौत हुई। घटना मंगलवार की रात की है। सहसपुर निवासी मृतका लक्ष्मीबाई ढीमर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसे इलाज के लिए देवकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे थे।

परिजनों का हंगामा:स्वास्थ्य केन्द्र के सामने शव को रख कर 4 घंटे तक परिजनों का हंगामा

 

परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केन्द्र में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे एक घंटे तक डॉक्टरों का इंतजार करते रहे। संपर्क करने के बाद भी कोई डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचे। इस दौरान महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने शव को स्वास्थ्य केन्द्र के सामने रख हंगामा शुरु कर दिया। परिजन डॉक्टरों पर कार्रवाई व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर रात 10 बजे तक हंगामा करते रहे।

इधर सूचना मिलते ही तहसीलदार विनोद बंजारे और साजा थाना प्रभारी विवेक पाटले पुलिस की टीम के साथ स्वास्थ्य केन्द्र देवकर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए आक्रोशत लोगो  को शांत कराया । मृतका के बेटे योगेन्द्र ढीमर ने बताया कि श्वांस लेने में दिक्कत होने पर मंगलवार शाम 6 बजे निजी वाहन से अपनी मां को लेकर पहुंचा था। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में कोई स्टाफ मौजूद नहीं थे।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!