स्वास्थ्य

माकड़ी में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन , 65 लोगों ने किया 35 यूनिट ब्लड डोनेट 

माकड़ी में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन , 65 लोगों ने किया 35 यूनिट ब्लड डोनेट

शादी के दुसरे दिन ही नवविवाहित ने दिया रक्त, वही डिप्टी कलेक्टर ने भी किया प्रथम बार रक्तदान

 

 

 भरत भारद्वाज , ✍️

 

कोंडागांव – जिले के विकासखंड माकड़ी के कस्तूरबा आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जहां पर लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया लोगों में रक्तदान करने की इस प्रकार की ललक देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई है जहां पर नवविवाहित ने भी आकर अपना रक्तदान दिया तथा और अन्य लोगों को भी अपना रक्तदान करने में आगे आए हैं। इस रक्तदान शिविर का आयोजन कोंडागांव को एनीमिया मुक्त जिला करने के साथ अन्य जरूरतमंद लोगों को खून की उपलब्धता कराने के लिए की गई थी । माकड़ी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिकेत साहू ने बताया कि रक्तदान के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

माकड़ी स्वास्थ्य विभाग बीएमओ डॉ दिवेश घरत ने बताया की जिला कलेक्टर कोंडागांव स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ कोंडागांव के मार्गदर्शन में अंतर्गत माकड़ी ब्लॉक में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों जिओ दया कोंडागांव व्यापारी संघ के द्वारा कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग प्राप्त हुआ और हमारा ब्लड कैंप सफल रहा माकड़ी ब्लाक में टोटल 65 लोगों का नाम दर्ज किया गया है जिसमें 35 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!