स्वास्थ्य

रानी दुर्गावति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में सोनोग्राफी मशीन का विधायक ने किया उद्घाटन,सोनोग्राफी व अन्य जाँच के लिए अब मरीजों को जिला अस्पताल जाने की जरुरत नहीं

रानी दुर्गावति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में सोनोग्राफी मशीन का विधायक ने किया उद्घाटन,सोनोग्राफी व अन्य जाँच के लिए अब मरीजों को जिला अस्पताल जाने की जरुरत नहीं ।।

दिनेश साहू,✍️

चारामा ।।

लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों की माँग के बाद शनिवार 11 मार्च को चारामा के रानी दुर्गावति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को विभाग की ओर से सोनोग्राफी मशीन की सौगात मिल पाई है । जिसका उद्घाटन शनिवार को भानुप्रतापपुर विधायक श्री मती सावित्री मनोज मंडावी के कर कमलों से किया गया ।

सोनोग्राफी जाँच के लिए अब क्षेत्र के लोगों को कांके र जिला अस्पताल या अन्य किसी भी जिले के अस्पताल में जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी । नई सोनोग्राफी मशीन मिलने के बाद समूचे अस्पताल प्रबंधन व स्टाफ में खुशी का माहौल बना हुआ है वहीं क्षेत्र के मरीजों को भी अब जाँच के लिए अन्य अस्पतालों में जाकर आर्थिक बोझ उठाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

चारामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएँ सुगमता के साथ उपलब्ध कराई जा सके जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक का हमेशा से ही प्रयास रहा है जिसके कारण ही स्वास्थ्य सुविधाओं में दिन ब दिन बढ़ोत्तरी की जा रही है । नई मशीन के उद्घाटन अवसर पर विधायक सावित्री मंडावी के साथ गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव,जनपद सदस्य संतोषी सिन्हा,हिर्वेन्द्र साहू,नगर पंचायत के एल्डरमेन अमृत देवांगन,सत्यजीत यादव,पार्षद रानू कमलेश सेन,मोहित नायक,सुभाष सोनकर,टोकन सिन्हा,खम्मन लाल मरकाम,महेंद्र नायक,सुधांशु पाण्डेय,अर्जुन देवांगन,मुकेश साहू,खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ लखन जुर्री,डॉ लक्ष्मेन्द्र सिन्हा,डॉ स्वाति देवांगन सहित अस्पताल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!