ब्रेकिंग न्यूज़

जिले के पाली खुब फल फूल रहा सट्टा का काला कारोबार जिम्मेदार अधिकारी मौन

दीपक विश्वकर्मा

जिले के पाली में सट्टे का अवैध कारोबार इन दिनों तेजी से फलता-फूलता नजर आ रहा है, जबकि जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पाली नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहा है, जिससे युवाओं और मजदूर वर्ग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है नागरिकों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन को इन ठिकानों की जानकारी होने के बावजूद प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता के चलते कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया जा रहा पाली के कई स्थानों पर ऑनलाइन ऐप्स के जरिए गुप्त रूप से सट्टा संचालन किया जा रहा है, जिससे यह नेटवर्क और मजबूत होता जा रहा है पाली में बढ़ते सट्टे के इस काले कारोबार से सामाजिक अपराध, ऋणग्रस्तता और पारिवारिक विवादों में इजाफा हो रहा है, वहीं पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता से जनअसंतोष भी बढ़ने लगा है ।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!