ब्रेकिंग न्यूज़

“जहां हर कोई अपने छतों के नीचे उजाले में मनाएंगे दिवाली,वहीं 34 परिवार खुले आसमान के नीचे अंधेरे में सोने को रहेंगे मजबूर”

चंद्रहास वैष्णव

संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 में रेलवे प्रशासन द्वारा की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को नगर निगम जगदलपुर के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिना किसी वैकल्पिक आवास या पुनर्वास योजना के 34 परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाना न केवल अमानवीय है बल्कि न्याय और मानवाधिकारों के सिद्धांतों के भी विरुद्ध है।

बिना उचित विस्थापन व्यवस्था के 34 परिवारों को बेघर करना अन्यायपूर्ण — कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हो रही है। अब गरीबों के सिर से छत छीनने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि हर गरीब को घर मिलेगा, किंतु यहां गरीबों के घर उजाड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में रेलवे प्रशासन ने संजय गांधी वार्ड के 34 परिवारों के मकानों को तोड़ दिया, जिसके कारण ये परिवार अब खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को मजबूर हैं। न तो उन्हें कोई नोटिस दिया गया और न ही पुनर्वास की कोई योजना बनाई गई। मौर्य ने कहा कि दीपावली जैसे त्यौहार के समय इन परिवारों को बेघर करना अत्यंत निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ पूर्ण रूप से खड़ी है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

वार्ड पार्षद कोमल सेना ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारी नगर निगम क्षेत्र के कई मकानों को अतिक्रमण बताते हुए तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि ये परिवार वर्षों से इस क्षेत्र में निवासरत हैं और जल, बिजली, कर आदि नगर सेवाओं का भुगतान करते रहे हैं। अचानक की गई यह कार्रवाई मानवता के विपरीत है। कोमल सेना ने मांग की कि जिन परिवारों के मकान तोड़े गए हैं, उन्हें तत्काल अस्थायी आवास, भोजन और अन्य आवश्यक सहायता दी जाए, तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जांच कर उचित नीति बनाई जाए।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने भी इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि बिना पुनर्वास योजना के परिवारों को उजाड़ना प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ है और सरकार से मांग करती है कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए, अन्यथा यह धरना-प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षदगण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रभावित परिवार मौजूद रहे, जिन्होंने “गरीबों को न्याय दो”, “बेघरों को घर दो” जैसे नारे लगाते हुए जिला प्रशासन से न्याय की मांग की।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!