*ग्रामीण डाक जीवन बीमा मृत्यु का दावा निपटान, परिवार को मिली सहायता राशि*
यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर
कोंडागाँव। विकासखंड केशकाल के ग्राम मस्सूकाकोड़ा, पिपराबहिगांव निवासी स्व.कांतिलाल सिन्हा द्वारा भारतीय डाक विभाग से ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलाई) योजना के अंतर्गत एक लाख का बीमा लिया गया था। कुछ डन पहले उनकी मृत्यु हो गई निधन के पश्चात विभाग द्वारा उनके नामांकित वारिस श्रीमती प्रेमलता सिन्हा को 2,03,000 की मृत्यु दावा राशि प्रदान की गई। इस प्रक्रिया में उपसंभागीय निरीक्षक (डाक) फरसगांव, श्री सुभाष कुमार भुआर्य ने व्यक्तिगत रूप से मृतक के परिजनों के घर पहुंचकर दावा प्रपत्र भरवाया एवं बीमा राशि उनके डाक बचत खाते में जमा होने की जानकारी स्वयं दी। इस अवसर पर बेडमा शाखा डाकपाल श्री ललित नेताम भी उपस्थित रहे। बीमा राशि प्राप्त होने पर स्व. कांतिलाल सिन्हा के परिवारजनों ने डाक विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। परिवार के सभी सदस्यों ने बताया कि वे स्वयं भी डाक विभाग के बीमा योजनाओं से जुड़े हुए हैं, जो भविष्य में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेंगी। यह पहल भारतीय डाक विभाग के “ग्राहक सेवा ही सर्वोपरि” सिद्धांत को साकार करती है, जिससे ग्रामीण अंचलों में विभाग की विश्वसनीयता और जनसेवा की भावना और सशक्त हो रही है।