ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बन रहा है आत्मनिर्भरता का वैश्विक प्रतीक – केबिनेट मंत्री केदार कश्यप

चंद्रहास वैष्णव

जगदलपुर।
भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” विज़न को भारत की नई पहचान बताते हुए कहा कि देश आज रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, कृषि, डिजिटल और फार्मा जैसे क्षेत्रों में स्वदेशी नवाचार और उत्पादन के माध्यम से वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है।

मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की उस दिशा में अग्रसर है, जहाँ “मेक इन इंडिया” केवल नारा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत अब रक्षा के क्षेत्र में किसी पर निर्भर नहीं है। इस अभियान में भारतीय निर्मित हथियारों और स्वदेशी तकनीक ने निर्णायक भूमिका निभाई, जिससे विश्व स्तर पर भारत की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से स्वदेशी जेट इंजन और सेमीकंडक्टर चिप विकसित करने का आह्वान किया है। भारत 2025 तक अपनी खुद की चिप लॉन्च करेगा, जिससे तकनीकी आत्मनिर्भरता का नया अध्याय शुरू होगा। कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर सुरक्षा और डीप-टेक के क्षेत्र में भारत अब विश्व प्रतिस्पर्धा में अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है।

कश्यप ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में भारत ने 2030 के लक्ष्य को पाँच वर्ष पहले ही हासिल कर लिया है। देश अब सौर, जलविद्युत, हाइड्रोजन और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी है। प्रधानमंत्री ने निजी क्षेत्र की भागीदारी से परमाणु ऊर्जा क्षमता को भारत की आज़ादी के 100वें वर्ष तक दस गुना बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के तहत 1200 नए खनिज स्थलों की खोज की जा रही है, जिससे औद्योगिक और रणनीतिक स्वायत्तता को बल मिलेगा।

कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को सशक्त बनाने हेतु स्वदेशी उर्वरक उत्पादन पर बल दिया है। वहीं, डिजिटल स्वायत्तता की दिशा में भारत अपने सोशल मीडिया और डेटा इकोसिस्टम के विकास पर कार्य कर रहा है।

फार्मा सेक्टर को लेकर कश्यप ने कहा कि भारत “फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड” बन चुका है। कोविड काल में कोवैक्सीन और कोविशील्ड ने आत्मनिर्भर भारत की मिसाल पेश की।

मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत हर नागरिक को स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक भाजपा द्वारा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अंत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत स्वदेशी नवाचार, तकनीकी श्रेष्ठता और सांस्कृतिक गर्व के साथ विश्व गुरु बनने की दिशा में बढ़ रहा है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!