अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध भानपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सात आरोपी गिरफ्तार — तीन वाहन और भारी मात्रा में शराब जब्त
चंद्रहास वैष्णव
जगदलपुर। जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भानपुरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन लग्जरी वाहन, नौ एंड्रॉइड मोबाइल और भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना भानपुरी में अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम एवं 281 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में —
1. मयंक गनवीर (23 वर्ष), निवासी प्रगति नगर रिसाली, जिला दुर्ग
2. अमन राय (25 वर्ष), निवासी मड़ोदा उमरकोटी, जिला दुर्ग
3. धनराज सिंह ठाकुर उर्फ लाला (26 वर्ष), निवासी सुपेला भिलाई, जिला दुर्ग
4. चिराग यादव उर्फ चिकू (19 वर्ष), निवासी सेक्टर-10 भिलाई, जिला दुर्ग
5. हूपेन्द्र नाग (28 वर्ष), निवासी मुरकुची, थाना भानपुरी, जिला बस्तर
6. जितेन्द्र कुर्रे उर्फ कल्लू (30 वर्ष), निवासी कोण्डागांव
7. प्रमेन्द्र कुर्रे उर्फ छोटू (24 वर्ष), निवासी कोण्डागांव शामिल हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से गोवा व्हिस्की के 55 पेटी (कुल 2750 पौवा, 180 एमएल प्रति बोतल) यानी लगभग 495 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 3.52 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही एक स्कॉर्पियो-N (CG04-QD-7778), एक सियाज कार (CG04-PB-7951), और एक डस्टर (CG04-HD-6858) वाहन सहित नौ एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त की गई कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत 18 लाख 12 हजार रुपये है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (भानपुरी) श्री प्रवीन भारती के पर्यवेक्षण में की गई।
मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम फरसागुड़ा से मुरकुची मार्ग पर घेराबंदी कर तीनों वाहनों को पकड़ा। तलाशी के दौरान शराब और अन्य सामान बरामद किए गए।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकज की जांच की जा रही है, ताकि शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर, उप निरीक्षक शत्रुधन नाग, सहायक उप निरीक्षक रेनूराम मौर्य, प्रधान आरक्षक रूमेन्द्र सोम, सुन्दर बघेल, प्रेमप्रकाश बड़ा, किशोर गुप्ता, आरक्षक सदीप सलाम, चित्तू कश्यप, नकूल नुरूटी और रमेश मरकाम।