पिछड़ा वर्ग बैठकों का दौर शुरू, स्थापना दिवस महोत्सव में मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
भानुप्रतापपुर
रिपुदमन सिंह बैस
रिपुदमन सिंह बैस @भानुप्रतापपुर/भिरागांव। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक ग्राम भिरागांव पद्दापारा में समाजजनों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 17 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस महोत्सव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष राजीव श्रीवास ने कहा कि “साल 2013 से निरंतर चल रहे संघर्षों ने समाज को नई दिशा और पहचान दी है। स्थापना दिवस महोत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक होगा।”
वहीं समाज के कर्मठ नेतृत्वकर्ता हरी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “यह महोत्सव हमारे अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का मजबूत संकल्प है। सभी समाजजन एकजुट होकर इसे ऐतिहासिक बनाएंगे।” बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि स्थापना दिवस महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समाजजनों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि यह दिवस पूरे उल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे
गुरुदत्त नेवरा, नंदकुमार साहू, मितेश्वर साहू, नितेश्वर साहू, उमेश, सावित्री, बालकृष्ण राम, बलराम ध्रुव, प्रदीप कुमार भानुप्रसाद, उमेश्वर, सहित बड़ी संख्या में समाजजन। स्थापना दिवस महोत्सव को लेकर अब गांव-गांव बैठकों का दौर शुरू हो चुका है और समाजजनों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।