ब्रेकिंग न्यूज़
कोण्डागाँव पुलिस में बड़ा फेरबदल,2 निरीक्षक बदले,विकासचंद राय फरसगांव एवं राजकुमार सोरी मर्दापाल के होंगे नए थाना प्रभारी
भरत भारद्वाज
फरसगांव – प्रशासनिक कारणों के चलते पुलिस अधीक्षक, जिला-कोण्डागाँव ने तत्काल प्रभाव से दो पुलिस निरीक्षकों का अस्थाई तौर पर तबादला कर दिया है। यह फेरबदल पुलिस इकाई में बेहतर कार्यप्रणाली के दृष्टिकोण से किया गया है. सोमवर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षकों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
निरीक्षक विकासचंद राय को नक्सल सेल से हटाकर फरसगाँव थाने की कमान सौंपी गई है, जबकि निरीक्षक राजकुमार सोरी को रक्षित केंद्र से हटाकर मर्दापाल थाने का प्रभारी बनाया गया है। यह तबादला अगले आदेश तक अस्थाई रूप से लागू रहेगा।