*मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना की बस पहुंची बड़े राजपुर* *ग्रामीण हुए खुश मुख्यमंत्री और विधायक नीलकंठ टेकाम को दिए धन्यवाद*
भरत भारद्वाज
फरसगांव – जिले के ग्रामीण अंचल को जिला मुख्यालय से जोड़ने और आम नागरिकों को सुलभ यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना
राज्यव्यापी इस योजना की शुरुआत शनिवार को जगदलपुर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बसों को हरी झंडी दिखाकर की थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विजन में ग्रामीण परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ हो ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए गांवों से शहर तक आमजन को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
कोण्डागांव जिले में योजना के तहत पहली बस शुरुआती चरण में बस का संचालन कोण्डागांव से बड़ेराजपुर विश्रामपुरी मार्ग पर किया जा रहा है। तय समयानुसार यह बस सुबह 7.20 बजे विश्रामपुरी से बड़े राजपुर होते हुए 9.45 को कोण्डागांव पहुंचेगी और वापसी में सुबह 10.15 बजे कोण्डागांव से बड़े राजपुर 12.10 बजे होते हुए विश्रामपुरी 12.50 को पहुंचेगी 13.15 को फिर विश्रामपुरी से बड़े राजपुर 13.45 बजे होते हुए कोंडागांव 15.40 को पहुंचेगी इस प्रकार प्रतिदिन दो फेरे लगाए जाएंगे, जिससे उन ग्रामीण क्षेत्रों को सीधे बस सुविधा उपलब्ध होगी जहां पहले परिवहन सेवाएँ सीमित थीं। इससे दूरस्थ अंचलों के हजारों ग्रामीणों को सीधी परिवहन सुविधा मिलेगी और जिला मुख्यालय तक उनकी पहुंच आसान होगी।
इस अवसर पर विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास को नई गति मिल
है। ग्रामीण बस योजना इसका जीवंत उदाहरण है, जिससे गांव और शहर के बीच की दूरी कम होगी और टेवसा ,बड़े राजपुर ,मुंडापारा के ग्रामीण का वर्षो पुरानी मांग था जो आज पुरा होते दिख रहा है।
ग्रामिढ़ो ने कहा आज हम बहुत खुश है कई वर्षो से बस सेवा माग कर रहे थे लेकिन आज तक नही शुरु हो पाया था
लेकिन चुनाव के समय क्षेत्रीय विधायक नीलकठ टेकाम को मांग किए थे और ओ हमारी बात सुने औए दो बस की सेवाए चालू करवाए
जो की एक प्रावेट बस तुरुडीही उड़ीसा से बड़े राजपूर होते हुए केशकाल रायपुर के लिए जाता है और एक जो आज मुख्यमंत्री ग्रामीण बस जो हमारे लिए बहुत हि फायदेमंद होगा इसके लिए हम क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ टेकाम और प्रदेश के मुख्या विष्णुदेव साय को बहुत बहुत धन्यवाद देते है।
इस अवसर पर बड़े राजपूर सरपंच प्रतिनिधि रामसाय मरकाम,पंच एवं भाजपा युवा नेता योगेश पांडे,सुदामा मरकाम,थानूराम शाहू,भुवनलाल जैन, ताम्रद्वाज नेवरा,भवतरण सेठिया,सुखराम मरकाम,अनिता शाहू,घसिया सेठिया,मेसीलाल सुरोजिया,खमन वासुदेव, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे