राष्ट्रीय वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत वन विभाग ने आलोर गांव में किए विभिन्न कार्यक्रम स्कूल में निबंध,चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता कर गांव में निकाली गई जनजागरूकता रैली
भरत भारद्वाज
फरसगांव – राष्ट्रीय वन प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत वनमंडल केशकाल के वनमंडला अधिकारी श्रीमती दिव्या गौतम के निर्देशन पर बड़ेडोंगर वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र मेश्राम की नेतृत्व में वनविभाग के द्वारा सोमवार आलोर गांव के शासकीय हाई स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता , चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों बच्चों को पुरस्कार का वितरण किया गया। जिसके बाद गांव के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के साथ गांव में जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को वन्यजीव सरंक्षण में महत्व को सझाने का प्रयास किया गया है। इस दौरान फरसगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी आर एस यादव सहित वन विभाग के अन्य कर्मचारी, ग्रामीणजन , शिक्षक सहित स्कली बच्चे मौजूद रहे ।