ब्रेकिंग न्यूज़

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज अपने स्थापना दिवस का 13 वर्षगांठ भानु प्रतापपुर में 17 अक्टूबर को मनाएगा

रिपुदमन सिंह बैस

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज छत्तीसगढ़ अपने स्थापना का 13 वर्षगांठ भानु प्रतापपुर में 17 अक्टूबर को मनाएगा सर्व पिछड़ा वर्ग समाज लगातार संघर्ष कर समाज की एकजुट हासिल की है धीरे-धीरे संपूर्ण छत्तीसगढ़ में अपना संगठन मजबूत करता रहेगा सर्व पिछड़ा वर्ग समाज अपने के विकास उत्थान प्रगति के लिए हमेशा संघर्ष करता रहा है करता रहेगा चूंकि यह स्थापना दिवस समाज के प्रत्येक व्यक्ति का संघर्ष है इसलिए इसको उत्सव के रूप में हर वर्ष 2013 से 18 अक्टूबर को मनाया जाता है स्थापना दिवस में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव से जी सम्मिलित होकर समाज को प्रगति प्रदान करेंगे हमारा स्थापना दिवस 18 अक्टूबर को होता है लेकिन इस वर्ष धनतेरस का त्यौहार होने के कारण 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथि स्वीकार करने आमंत्रण देने सर पिछड़ा वर्ग समाज की पदाधिकारी मुख्यमंत्री निवास पर सर्जन ने मुलाकात कर समाज की बातें रखी गई जिसमें सरल हृदय के धनी मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता से सुनते हुए 50 लाख रुपया सामाजिक भवन निर्माण के लिए माननीय ओपी चौधरी जी द्वारा दिया गया है उसका भूमि पूजन भी करेंगे सर्व पिछड़ा वर्ग समाज छत्तीसगढ़ निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने की बात कही यह कार्यक्रम भानु प्रतापपुर के हाई स्कूल ग्राउंड में रखा गया है मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि स्वीकार करने पर समाज में हर्ष का माहौल है सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के पदाधिकारी प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ साहू डडसेना कलर समाज के पूर्व संभागीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष महेश जैन जी संभागीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरविंद जैन जी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाज कांकेर मटेश्वर ज जैन महामंत्री भाजपा दिलीप जायसवाल संरक्षक मनीष योगी टेम्पा संरक्षक हरेश चक्रधारी जिला संगठन मंत्री वेद प्रकाश सिंह हुकुम साहू उपस्थित थे इस पूर्व भी 19 सितंबर को आमंत्रित करने के लिए सभी ब्लॉक से और अन्य जिले से पदाधिकारी मुख्यमंत्री निवास गए थे किंतु आकस्मिक कुछ कारणवश मुलाकात नहीं हो पाई थी सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की स्थापना दिवस में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर समाज को उत्साह प्रदान करें।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!