LIVE TV
एनआईए ने कांकेर जिले के ग्राम मुजालगोंदी,कलमुच्चे,आमाबेड़ा, जीवलामारी में दबिश देकर दो लोगो को गिरफ्तार किया है, वही अनेक मोबाईल फोन, प्रिंटर, सहित नगदी रुपए 39,100 के साथ इंक्रिमिटिंग डाक्यूमेंट्स बरामद की है।
कांकेर/ एनआईए ने कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित एरिया के 6 स्थानों पर बीते शुक्रवार को छापेमारी की।

एनआईए ने जिले के ग्राम मुजालगोंदी,कलमुच्चे,आमाबेड़ा, जीवलामारी में दबिश देकर दो लोगो को गिरफ्तार किया है, वही अनेक मोबाईल फोन, प्रिंटर, सहित नगदी रुपए 39,100 के साथ इंक्रिमिटिंग डाक्यूमेंट्स बरामद की है ।