कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने कोंडागांव में नवाखानी मिलन समारोह आयोजित कर अपने विधानसभा क्षेत्र के साढ़े 4 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानिन बहनों का किया सम्मान
रिपोर्टर – फागु यादव
जिला मुख्यालय कोंडागांव
7000467476
कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने कोंडागांव में नवाखानी मिलन समारोह आयोजित कर अपने विधानसभा क्षेत्र के साढ़े 4 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानिन बहनों का किया सम्मान
कोंडागांव जिला मुख्यालय अंतर्गत विकासनगर स्थित सामुदायिक भवन में 29 सितंबर को कोंडागांव विधायक सह कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के महिलाओं के सम्मान में नवा खानी मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमे कोंडागांव विधानसभा के माकड़ी ब्लॉक एवं कोंडागांव ब्लॉक के लगभग साढ़े 4 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानिन बहनें शामिल हुए। इस दौरान मंत्री मोहन मरकाम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवम मितानिन बहनें बखूबी निभाती आ रही हैं और इनका सम्मान करना मेरे लिए गौरव की बात है।