ग्राम रेंगाटोला मदले स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण कार्य एक वर्ष से काम चालू करने बाद हुआ बंद, अधिकारी मौन*,

*ग्राम रेंगाटोला मदले स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण कार्य एक वर्ष से काम चालू करने बाद हुआ बंद, अधिकारी मौन*,
दुर्गुकोंदल 20 फरवरी 2023
ब्लाक मुख्यालय
दुर्गूकोंदल से आठ किलोमीटर दूर रेंगाटोला मदले स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण कार्य एक वर्ष से काम चालू करने के बाद ठेकेदार का पता नहीं, पिछले एक वर्ष में काम चालू करने के लिए अपना सामान एवं नीव खोदाई का काम चालू कर छोड़ दिया गया है। वही आपको बता दें इस क्षेत्र के ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है
Your message has been sent

स्टापडेम दो करोड़ 94 लाख रुपए का बनना है लेकिन लापरवाह ठेकेदार को कोई सुध नहीं, वही जिम्मेदार अधिकारी भी मौन है। और अपने कार्यो में लापरवाही बरत रहे। ग्राम वासियों ने आतिशिघ्र काम को चालू करने की मांग कर रहे हैं। जनपद सदस्य राधा अशोक जैन, एवं ,ग्राम पंचायत सिहरी सरपंच जयबत्ती कल्लो,ग्राम पंचायत कर्रामाड के सरपंच पराग बाई बढ़ाई ने काम जल्द चालू कर पुर्ण करने का मांग किया है।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन भानुप्रतापपुर के बी. के. कोडोपी ने बताया है कि रेगाटोला मदले स्टॉप डेम एवं पुलिया निर्माण कार्य को जल्दी प्रारंभ करने के निर्देश ठेकेदार को दी गई है कार्य जल्दी प्रारंभ हो जाएंगा।