विधानसभा उपाध्यक्ष सन्त नेताम ने विश्रामपुरी में लघु धान्य फसल प्रसंस्करण इकाई का किया शुभारंभ
विधानसभा उपाध्यक्ष सन्त नेताम ने विश्रामपुरी में लघु धान्य फसल प्रसंस्करण इकाई का किया शुभारंभ
भरत भारद्वाज ✍️
कोंडागांव – कोण्डागांव जिले के ग्राम विश्रामपुरी में जिला कौशल विकास प्राधिकरण के द्वारा संकल्प परियोजना अंतर्गत स्थानीय स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से लघु धान्य फसल प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की गई है। 10 फरवरी शुक्रवार को विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम के हाथों इस इकाई का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक संतराम ने इस प्लांट की संचालक मां भगवती स्व सहायता समूह की महिलाओ को बधाई देते हुए शासन की इस महत्वकांक्षी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने व अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने की बात कही।

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हमारी सरकार बस्तर को लगातार आगे बढाने का काम कर रही है। हमारी सरकार ने विलुप्त हो रहे कोदो, कुटकी, रागी फसलों को सरकार समर्थन मुख्य पर खरीद कर ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम किया है। साथ ही इसके प्रसंस्करण के माध्यम से समूह की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ केशकाल विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।