गौठानों में पशु चिकित्सा,एवं जागरूकता शिविर
✍️अभिषेक सिंह ठाकुर/दुर्गुकोंदल – 30 जनवरी 2023 कांकेर जिला के दुर्गूकोंदल विकास खंड के पशु औषधालय कोदापाखा के अंतर्गत आनेवाले गौठान ग्रामों में उप संचालक सत्मम मित्रा के निर्देश पर लगातार गोधन न्याय योजना को सफल बनाने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है,आज 30 जनवरी को ग्राम -बांगाचार के गौठान में जागरूकता शिविर लगा कर गोधन न्याय योजना के विषय में बताया गया,कल दिनांक 31 जनवरी को गौठान ग्राम कोदापाखा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है, ग्राम बांगाचार के ग्रामीणों को गौठान में गोबर विक्रय करने तथा पैरादान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया,आज ग्रामीणों के मांग पर गौठान ग्राम बांगाचार एवं ग्राम ओटेकशा में पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।

पशु चिकित्सा विभाग की ओर से डाक्टर राहुल ठाकुर, डाक्टर सच्चीदानंद सरकार,सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सुंदर दास कुलदीप,पशु राकेश कुमार नेताम,दुरूगसाय कोमरा, गिरवर ध्रुव, सहित गौठान समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।