कांग्रेस का झूठा प्रचार, जनता अब नहीं फँसेगी: नरोत्तम सिंह चौहान
रिपुदमन सिंह बैस 
भानुप्रतापपुर = कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा तथाकथित “Vote Chor Gaddi Chhod” अभियान पूरी तरह से जनता को गुमराह करने और राजनीतिक सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश है।
पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आज जिस भाषा में बात कर रही है, वही भाषा उनके राजनीतिक हताशा की पहचान बन चुकी है।
कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश चौहान ने कहा
की कांग्रेस को जनता ने बार-बार मौका दिया, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ भ्रष्टाचार, वंशवाद और झूठे वादों की राजनीति की अब जब जनता ने उन्हें नकार दिया, तो वे दूसरों पर झूठे आरोप लगाकर सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं। असल में Vote Chor वही हैं जिन्होंने जनादेश को बार-बार तोड़ा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आज जनता को यह भूलवाना चाहते हैं कि उन्हीं की सरकारों में किसानों से लेकर युवाओं तक सभी वर्गों को निराशा मिली।आज जब भाजपा सरकार ने पारदर्शी शासन, विकास की योजनाएं और जनता से सीधा संवाद स्थापित किया है, तो कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा।भाजपा की नीति सेवा सुशासन और विकास
सदैव जनता की सेवा को सर