ब्रेकिंग न्यूज़

5 दिन में गांधी मैदान की अव्यवस्थाएं दूर करे निगम, नहीं तो होगा आंदोलन व घेराव – निकेत राज झा

चंद्रहास वैष्णव

जगदलपुर।
बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर ने गांधी मैदान में व्याप्त अव्यवस्थाओं के सुधार और नई प्रबंधन समिति के गठन की मांग को लेकर नगर निगम जगदलपुर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह ज्ञापन बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निकेत राज झा के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें निगम प्रशासन को 05 दिवस का अल्टीमेटम दिया गया है।

युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निकेत राज झा ने कहा कि जगदलपुर शहर का हृदय स्थल गांधी मैदान खिलाड़ियों और स्थानीय युवाओं के अभ्यास का प्रमुख केंद्र है, लेकिन बीते दो वर्षों से उचित रखरखाव और प्रबंधन के अभाव में मैदान की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। निगम प्रशासन की अनदेखी के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि मैदान में लगे चारों हाई-मास्ट/फ्लड लाइट खंभों की अधिकांश लाइटें खराब हैं, जिससे शाम होते ही मैदान में अंधेरा छा जाता है और खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा धूल नियंत्रण हेतु नियमित पानी छिड़काव की व्यवस्था नहीं है। क्रिकेट पिच की स्थिति भी खराब है, जिसे सुधारने के लिए तत्काल काली मिट्टी डालकर वाइब्रेटर रोलर चलाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में मैदान की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, दोनों मुख्य द्वारों पर ताले लगाने, बंद पड़े बोरवेल को सुधारकर जल आपूर्ति बहाल करने, असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर रोक लगाने तथा मैदान स्थित जर्जर सुलभ शौचालय के जीर्णोद्धार की भी मांग की गई है।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 05 दिवस के भीतर धरातलीय स्तर पर सुधार कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के लिए युवा कांग्रेस और स्थानीय खिलाड़ी चरणबद्ध आंदोलन तथा नगर निगम कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद शुभम यदु, ललिता राव, जिला उपाध्यक्ष सोनारु नाग, आकिब रज़ा, शेख सद्दाम रज़ा, वैभव नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष रजत जोशी, आदर्श नायक, प्रभुदास नाग, प्रदीप सेठिया, NSUI प्रदेश महासचिव आदित्य बिसेन, महासचिव हेमंत पाण्डेय, उस्मान रज़ा, कृष्णा उपाध्याय, तरणजीत सिंह रंधावा, इन्दर झज्ज, सचिव शेख जुनैद, खेमराज सेठिया, अजय पाण्डेय, तरसेम जस्वाल, राज, बलराम सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!