वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित, करीब 300 चालकों की हुई जांच
चंद्रहास वैष्णव
जगदलपुर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 8 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर टोल प्लाजा के पास वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
संयुक्त टीम में पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग शामिल रहा। शिविर का नेतृत्व यातायात प्रभारी जगदलपुर मधुसूदन नाग द्वारा किया गया। शिविर के दौरान मार्ग से गुजर रहे ट्रक, ट्रैक्टर, दोपहिया, चारपहिया सहित सभी प्रकार के वाहनों के करीब 300 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।
जांच के दौरान जिन चालकों में दृष्टि संबंधी कमी पाई गई, उन्हें उचित उपचार, आवश्यक सलाह एवं समझाइश दी गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन चालक लंबे समय तक लगातार सफर करते हैं, जिससे उनकी दृष्टि क्षमता प्रभावित हो सकती है और कमजोर दृष्टि के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चालक की नेत्र दृष्टि क्षमता बेहतर बनी रहे, ताकि वे सुरक्षित तरीके से वाहन चला सकें और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
उक्त नेत्र परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात पुलिस की टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही और चालकों को यातायात नियमों के पालन व सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक भी किया गया।