ब्रेकिंग न्यूज़

*यूसीमास की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार तीसरे साल कांकेर सेंटर के बच्चे टॉप पांच में , सौम्या ने लगातार दूसरे साल दिखाया जौहर,रितिका और यशिका ने भी हासिल किया स्थान*

यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर

कांकेर। रायपुर में आयोजित यूसीमास के 12 वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांकेर शहर 3 छात्रों ने 8 मिनट में गणित के 200 सवालों को हल कर 2 हजार छात्रों में तीसरा , चौथा और पांचवां स्थान हासिल कर शहर का नाम रौशन किया है। तीनों छात्र कांकेर में बीते तीन साल से संचालित यूसीमास सेंटर के है। लगातार तीसरे साल कांकेर सेंटर के बच्चे टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब रहे है।
4 जनवरी को रायपुर में यूसीमास प्रतियोगिता में आयोजन किया गया था, जिसमे प्रदेश भर के अलग अलग जिलों से 5 साल से 15 साल तक के बच्चो ने हिस्सा लिया था, अलग अलग श्रेणी में कुल 2 हजार बच्चो ने यूसीमास की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमे कांकेर सेंटर की छात्रा सौम्या लोनहारे ने तीसरा, रितिका नेताम ने चौथा और यशिका नेताम ने पांचवा स्थान हासिल किया,तीनों बच्चो को यूसीमास के चेयरमैन ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कांकेर मंझापरा सेंटर के कुल 15 बच्चो ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
यूसीमास 5 साल से 15 साल तक के बच्चो के लिए एक विशेष प्रोग्राम जिसमे बच्चो को बिना केलकुलेटर और कागज पेन के बड़े बड़े आंकड़े जोड़ने घटाने की कला विशेष पद्धति से सिखाई जाती है, कांकेर मांझापारा सेंटर जो कि कायस्थ समाज के भवन में 3 साल से संचालित हो रहा है। कांकेर मांझा पारा सेंटर की संचालक निकिता श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

83 देशों में संचालित है यूसीमास प्रोग्राम
विश्व के 83 देशों में यूसीमास प्रोग्राम संचालित है, जिसमे विशेष पद्धति से 5 साल से 15 साल तक के बच्चो का मस्तिष्क विकास किया जाता है, जिसमे बच्चे बड़े बड़े आंकड़े बिना केकुलेटर और कागज पेन के जबानी हल कर लेते है। यूसीमास प्रतियोगिता राज्य स्तरीय के बाद नेशनल स्तर पर फिर अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!