*राजनैतिक दलों की बैठक ले एसडीएम ने एसआईआर की जानकारी दी*
भानुप्रतापपुर
रिपुदमन सिंह बैस
*23 दिसंबर से 22 जनवरी तक लिया जावेगा दावा आपत्ति*
*सभी राजनैतिक दलों को फार्म 9.10.11.11ए और 11बी वितरण किया गया*
भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा के राजनैतिक दलों का बैठक सम्पन्न हुआ। भानुप्रतापपुर विधानसभा के ईआरओ और एसडीएम गंगाधर वाहिले ने बताया कि वर्तमान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक लिया जावेगा दावा आपत्ति। वर्तमान में विधानसभा भानुप्रतापपुर में नो मैपिंग वाले कुल 2245 मतदाता जो सी कैटेगरी में आते है उनको नोटिस दिया गया है। इसकी सुनवाई तहसील मुख्यालयों में एईआरओ और स्वयं ईआरओ भी कर रहे है। भानुप्रतापपुर विधानसभा के भानुप्रतापपुर तहसील में 3,चारामा में 3 एवं दुर्गुकेांदल में 2 एईआरओ प्रतिदिन सुनवाई कर रहे है। आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार मतदाताओं को दस्तावेज मंगाया जा रहा है सुनवाई के बाद तत्काल इसका निराकरण आनलाईन किया जा रहा है।तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा ने बताया कि वर्तमान में विधान सभा में नाम जोडने के लिए प्रारूप 6 मे 104, नाम विलोपन हेतु प्रारूप 7 में 01 तथा संशोधन शिफ्टिंग के लिए 46 आवेदन प्राप्त हुआ है। आज सभी राजनैतिक दलों को फार्म 9,10.11.11ए एवं 11 बी भी प्रदान किया गया। सभी राजनैतिक दलों को बताया गया कि यदि किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो ईआरओ के समक्ष आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। इसी तरह 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन स्कूल और कालेजों में किया जा रहा हेै। शिविर में उस क्षेत्र के बीएलओ और सुपरवायजर उपस्थित रहेंगे और अध्ययनरत छात्र छात्राओं के जिनकी आयु 18 साल पूर्ण हो गयी हो या 18 साल के होने वाले हो इनका अग्रिम में आवेदन भराने का कार्य भी करेंगें। आज के बैठक में भानुप्रतापपुर के एईआरओ सुरेंद्र उर्वशा,निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, कांग्रेस पार्टी से विरेंद्र सिंह ठाकुर,भाजपा के गिरधारी नुरेटी,आम आदमी पार्टी से हरेश चक्रधारी उपस्थित थे।