ब्रेकिंग न्यूज़

*अंधी- लाचार महिला की “जन- सहयोग संस्था” ने की मदद*,,,,

यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर

काँकेर। समाजसेवी संगठन “जन सहयोग ” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने आज पुनः समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए एक ग़रीब लाचार और लगभग अंधी हो चुकी महिला बीसोबाई की हर तरह से मदद करते हुए उसे ज़िला कोमल देव अस्पताल में भरती कराकर इलाज का भी प्रबंध किया। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग़रीब महिला बीसोबाई नदी के किनारे एक गंदी झोपड़पट्टी में अपने पति अरुण के साथ रहती थी और काँकेर शहर तथा बाज़ार की दुकानों के आगे झाड़ू पानी इत्यादि सेवा करते हुए आजीविका चला रही थी। इस वर्ष अधिक उम्र तथा शराब की आदत के कारण उसे कमज़ोरी तथा अनेक बीमारियों ने घेर लिया था। यही नहीं उसकी आंखें भी दिन -प्रतिदिन कमज़ोर होती हुई मात्र पांच प्रतिशत दृष्टि बाक़ी रह गई थी, जिसके कारण उसका जीवन यापन, चलना ,फिरना भी कठिन हो गया था। अजय पप्पू मोटवानी जी को जब किसी व्यक्ति से बीसोबाई की बुरी हालत का पता चला तो वह झोपड़पट्टी में गए और उन्होंने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ सबसे पहले झोपड़ी की साफ़ सफ़ाई कर एक ट्रैक्टर के लगभग कचरा वहां से हटाया, जिसमें कांच के टुकड़ों के अलावा सांप बिच्छू भी थे । उसके बाद बीसोबाई को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता दिखाई पड़ने लगी। यह कार्य किसी महिला के सहयोग से ही संभव हो सकता था, जिसमें केश वर्कर सुश्री पुष्पा कुजूर तथा बहुउद्देशीय कार्यकर्ता श्रीमती वंदना नाथ ने भरपूर सहायता की। गाड़ी आदि के लिए एक महिला अधिकारी ने भी मदद की। ज़िला अस्पताल में ललिता साहू गार्ड ने सहायता की। अस्पताल में पीड़ित महिला की हर प्रकार से स्वास्थ्य जांच की गई , जिनमें अनेक रोगों से ग्रस्त होना पाया गया । नेत्र चिकित्सा हेतु सहायक अधिकारी मनोज केसरी ने बताया कि महिला की आंखों से मात्र पांच प्रतिशत ही दृष्टि बची हुई है लेकिन फिर भी ऑपरेशन से इलाज संभव है प्रसन्नता का विषय है कि ऑपरेशन यहीं काँकेर में निशुल्क हो जाएगा। रायपुर ले जाने और बड़े खर्च की आवश्यकता नहीं होगी। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि महिला का संपूर्ण इलाज कल से शुरू हो जाएगा और आंखों का ऑपरेशन भी यही सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा। ग़रीब लाचार लगभग अंधी हो चुकी महिला के इलाज के इस पुण्य कार्य में “जनसहयोग ” समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा वरिष्ठ सदस्य प्रवीण गुप्ता, करण नेताम ,धर्मेंद्र देव, अखिलेश साहू राजू नाग, आदि ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया, जिसकी प्रशंसा समस्त ज़िले में की जा रही है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!