ब्रेकिंग न्यूज़

*अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के द्वारा मुक्तिधाम और जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया l*

यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर

कोंडागांव नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के द्वारा प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाता है इसी कड़ी में दिनाँक 4 जनवरी 2026 दिन रविवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे के मार्गदर्शन में पूर्व सैनिकों एवं निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों के द्वारा मुक्तिधाम में बड़ी-बड़ी जंगली घास को काट कर झाड़ू मार कर साफ सफाई किया गया और जवाहर नवोदय विद्यालय के अंदर और बाहर झाड़ू मारकर विद्यालय परिसर में बनी नालियों से कचरा निकाला गया l बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने युवाओं को बताया कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता, तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। इसके बाद सभी ने मिलकर स्वच्छ कोंडागांव- सुंदर कोंडागांव , स्वच्छ भारत – सुंदर भारत और भारत माता की जय के नारे लगाए l मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे ने स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए पूर्व सैनिकों और प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के सरंक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, पूर्व सैनिक राकेश धीवर , पूर्व सैनिक श्रीकांत तिवारी और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले 75 युवक एवं युवतियां उपस्थित रहें l

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!